UGC NET Dec 2024:



UGC NET Dec 2024: यूजीसी नेट दिसंबर 24, की परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है। 


परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइटपरीक्षा ugcnet.nta.ac.in है । 


यह प्रक्रिया 19 नवंबर को स्टार्ट हुई थी।

आवेदन फार्म में करेक्शन करने के लिए 12 और 13 दिसंबर को ऑनलाइन करेक्शन की विंडो खुली रहेंगी, जहां छात्र को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। 


पूर्ण जानकारी हेतु watch this video 👇


UGC NET Application Form Last Date | UGC NET 2024 Form Error Issue | UGC...

https://youtu.be/U51ob8EIYTk?si=jyIgwM1q5wvHt8nc


कैसे होती है परीक्षा:

यूजीसी नेट की परीक्षा में दो पेपर होते हैं 1 पेपर 100 और 2nd पेपर-200 अंक का होता है।. परीक्षा तीन घंटे की होती है. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा कुल 300 अंक की होती है. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है. 


यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा जून 2024 में शामिल हुए विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और उन्हें एक नया एप्लीकेशन नंबर जारी किया जाएगा।


यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में पूर्व के महत्वपूर्ण समाचार जाने :


https://www.khabrelive.com/2024/06/ugc-net-june-2024-examination-cancelled.html?m=1


https://www.khabrelive.com/2024/07/neet-ug-counselling.html?m=


आइए विस्तार से समझते हैं... NEET - UG और उससे जुड़े विवाद को



Random Post

To Top