Stree 2 kab release hogi स्त्री 2 कब रिलीज होगी ?
स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी। इसे फैंस का बहुत प्यार मिला था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इसका म्यूजिक भी बहुत हिट था ।
15 अगस्त 2024 को स्त्री 2 सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी
स्त्री 2 का निर्देशन (Direction) किसने किया है ?
स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। दिनेश विजान की मेडॉक्स फिल्म ने इसे बनाया है । जो कि फिल्म स्त्री, रूही, भेड़िया, मुंज्या जैसी कॉमेडी हॉरर सीरीज का हिस्सा है।
मेडाक्स फिल्म और जिओ स्टूडियो का (Horror Universe) में विस्तार हो गया है।
स्त्री टू राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी, अभिनीत का स्त्री 2 का ट्रेलर अभी अभी रिलीज हुआ है । स्त्री 2 का भाग वहीं से शुरू हो रहा है जहां से पहला भाग खत्म हुआ था। जहां से श्रद्धा कपूर प्रेत की कटी चोटी लेकर चली जाती है लेकिन चंदेरी पुराण में लिखा है कि स्त्री के जाते ही एक नया प्रेत गांव में आयेगा ये प्रेत है सरकटा।
2018 में स्त्री बनी थी जिसमें चंदेरी गांव स्त्री के भूत से ग्रस्त था। "ओ स्त्री कल आना" ये संदेश हर दरवाजे के बाहर लिखा होना जरूरी था। स्त्री 2 में इसकी जगह "ओ स्त्री रक्षा करना" नया सिक्वेंस बनाया है।
स्त्री 2 ट्रेलर
स्त्री 2 का ट्रेलर आज लांच किया है। इस ट्रेलर में राजकुमार राव, अभिषेक और पंकज त्रिपाठी और खुराना सहित और वहां के लोकल लोगों ने एक स्त्री की मदद से एक डरावने सिर कटे आदमी से निपटने के मिशन को हॉरर और कॉमेडी के साथ दिखाया है, जो कुछ डरावनी हंसी जैसा भी है। दर्शकों को रोमांचित करेगा।
चंदेरी गांव के लोग इस नए खतरे सिर कटे आदमी से बचने का मिशन बनाते है। और इस आतंक से गांव के लोगों को बचाने के लिए श्रद्धा कपूर आती है जो की बुरी आत्मा थी और चंदेरी के लोग इस स्त्री से प्रार्थना करते हैं की "ओ स्त्री रक्षा करना" बजाए इसके कि उससे कहें और "ओ स्त्री कल आना"
ट्रेलर में रोमांच और कॉमेडी का मिश्रण के साथ डरावने दृश्य भी दिखाई दिए। फनी डायलॉग भी हैं। सर कटा एक प्रभावशाली व्यक्ति है जो सिर्फ चंदेरी में अपने अनुयायियों को बढ़ाने के लिए डरावना माहौल पैदा करता है।
फिल्म को सुपर नेचुरल से भी जोड़ा गया हैं और फिल्म का अंत एक रोमांचक मोड़ पर किया गया है श्रद्धा के किरदार में उसे एक पोनी टेल पहना हुआ बताया है जिसे एक बुरी आत्मा से जोड़कर माना गया है।
माना जा रहा है कि अक्षय कुमार भी एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे। इसमें तमन्ना भाटिया भी एक खास भूमिका में होगी।
ट्रेलर में रोमांच और कॉमेडी का मिश्रण के साथ डरावने दृश्य भी दिखाई दिए। फनी डायलॉग भी हैं। सर कटा एक प्रभावशाली व्यक्ति है जो सिर्फ चंदेरी में अपने अनुयायियों को बढ़ाने के लिए डरावना माहौल पैदा करता है।
फिल्म को सुपर नेचुरल से भी जोड़ा गया हैं और फिल्म का अंत एक रोमांचक मोड़ पर किया गया है श्रद्धा के किरदार में उसे एक पोनी टेल पहना हुआ बताया है जिसे एक बुरी आत्मा से जोड़कर माना गया है।
माना जा रहा है कि अक्षय कुमार भी एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे। इसमें तमन्ना भाटिया भी एक खास भूमिका में होगी।
Watch Trailer:
https://youtu.be/KVnheXywIbY
Read Also: