NEET UG Counselling

बेनामी




NEET UG काउंसलिंग रद्द/ सुप्रीम कोर्ट ने माना कि पेपर लीक तो हुआ है।



नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फिलहाल 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउन्सलिंग स्थगित कर दी है। काउंसलिंग इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है ।


कुछ मेडिकल कॉलेज में अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी चल रही है, जिसमें अतिरिक्त सीट जोड़े जाने की संभावना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग की अगली तारीख घोषित की जाएगी ताकि नए कॉलेजों की सीट पहले दौर में ही लेना सुनिश्चित किया जा सके।


यहां बता दे कि NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि NEET UG काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी है।


सुप्रीम कोर्ट दो बार काउंसलिंग पर रोक से इनकार कर चुका है। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 20 जून को एक और याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने दोबारा NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया था।


NEET UG पेपर के संबंध में 1 जून को NTA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई थी। उसके बाद 9 जून को NTA की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका दायर की गई । और काउंसलिंग पर रोक और ReExam की मांग उठाई गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।


NEET UG पेपर के खिलाफ जन आंदोलन और संसद में RENEET की आवाज़ उठने के पश्चात ही केंद्र द्वारा फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है।



परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर NTA सवालों के घेरे में है। यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के भी परिणाम 30 जून को आने वाले थे किंतु अब नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है।



सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी। विवादों में घिरे NTA ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि यदि

👉परीक्षा रद्द की गई तो ईमानदारी से परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थी प्रभावित होंगे।

👉परीक्षा रद्द करना उन्हें गंभीर रूप से खतरे में डाल सकता है।

👉NTA ने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं का परीक्षा के ऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता एग्जाम के दौरान बड़े स्तर पर गड़बड़ियों और अनियमितताओं के दावे पूरी तरह से गलत और भ्रामक है इनका कोई आधार नहीं है।

👉 व्यक्तिगत उदाहरण के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए गड़बड़ी में शामिल छात्रों के रिजल्ट रोक दिए हैं और उन्हें दंडात्मक कार्यवाही और निष्कासन के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं।


NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहां है की फिजिक्स के एक सवाल के जवाब में बदलाव होने से कैंडीडेट्स का नुकसान नहीं हुआ है । इस सवाल का जवाब पुरानी और नई NCERT के हिसाब से अलग-अलग था। अतः answer key में बदलाव किया गया और उन सभी कैंडिडेट्स को बोनस मार्क्स दिए गए। जिन्होंने क्वेश्चन अटेंप्ट किया था।


विरोधी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोल रही है कि NEET UG का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, शिक्षा मंत्री ने कहा है, कि केवल कुछ जगह अनियमितताएं/ चीटिंग हुई है। यह गुमराह करने वाली बात है। खड़गे ने पेपर लीक घोटाले की जांच करने और NEET UG (RENEET) फिर से करने की मांग की है।


8 जुलाई यानि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। 26 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स, कोचिंग इंस्टीट्यूट फॉर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दायर की गई है । वही कुछ याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से भी दायर हुई है।


कल 26 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जी परडींवाला की बेंच के आगे सुनवाई होगी।

याचिकाकर्ताओं की मुख्य मांग है कि


👉NEET UG Exam कैंसिल कर काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए।

👉NEET के पेपर लीक की मामले की जांच रिटायर्ड जजों की बेंच करें।

👉टाइम लॉस वाले सभी कैंडिडेट्स का फिर से पेपर हो।


13 जून को फिर से सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स को लेकर सुनवाई हुई


14 जून को सुप्रीम कोर्ट में NEET UG विवाद की सीबीआई की मांग उठी। सुप्रीम कोर्ट ने NTA से 2 हफ्ते में जवाब मांगा। 18 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स से जुड़ी तीसरी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उसे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए


20 जून को मेघालय कैंडिडेट्स ने टाइम लॉस की वजह से 1563 कैंडिडेट्स के साथ री एग्जाम में शामिल होने के लिए याचिका दायर की।

23 जून को NEET UG का री एग्जाम हुआ। 1563 कैंडीडेट्स के लिए NTA ने एग्जाम कंडक्ट किया। जिसमे से 813 ने एग्जाम दिया जबकि 750 कैंडीडेट्स नहीं पहुंचे।


RENEET की याचिका के खिलाफ 56 स्टूडेंट भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 56 स्टूडेंट्स ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि 2 साल की कड़ी मेहनत और 100% मेहनत के साथ एग्जाम दिया था। ऐसे में दोबारा नीट एग्जाम स्टूडेंट्स के हित में नहीं है।




इसी बीच पेपर लीक मामले में बिहार, महाराष्ट्र गुजरात और झारखंड के कई जिलों में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और FIR दर्ज की गई है।

नीट में 15 15 लख रुपए लेकर डमी कैंडीडेट्स बने 10 मेडिकल स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया इनमें से आठ के जमानत हो गई वही दो स्टूडेंट से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है



सरकार ने NTA की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए इसरो के प्रमुख और राधाकृष्णन के अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। सुबोध सिंह को NTA महानिदेशक पद से हटा दिया गया है। और उनकी जगह प्रदीप सिंह खारोला को NTA के महानिदेशक पद का अतिरिक्त भार दिया गया है ।


2 जुलाई को देश में एनडीए के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन हुए विपक्षी नेता राहुल गांधी ने नित पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी संसद में नित पर चर्चा की मांग की



राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ पर बात की उन्होंने कहा कि पेपर लिखकर मुद्दा बेहद संवेदनशील है विपक्ष ने पेपर लीक पर राजनीति की है मैं नहीं संकोच रूप से कहना चाहता हूं कि मैं जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही के लिए खुली छूट देखकर रखी है सरकार कहीं भी कोई तंग नहीं लड़ाई की कोई भी भ्रष्टाचारी बचकर नहीं निकलेगा यह मोदी की गारंटी है।


यहां बता दे कि पहले केंद्र सरकार ने के शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG की परीक्षाओं को लेकर कहा था कि कुछ गड़बड़ियों और अनियमितताओं के चलते दुसरे विद्यार्थियों का भविष्य खराब नही किया जा सकता। लेकिन भारी संख्या में जन विरोध को देखते सरकार बैकफुट पर आ गई है।

सभी की निगाह सोमवार SC की कार्यवाही पर है।




यह भी पढ़े👇

NEET UG क्या है ? इसका विवाद क्या है

https://www.khabrelive.com/2024/06/neet-24-latest-news.html?m=1

UGC NET परीक्षा क्यों रद्द की गई ?

https://www.blogger.com/u/2/blog/post/edit/8536300950866326340/5421224998431036412

Random Post

To Top