PM Modi ki Pariksha Loksabha

बेनामी

 




PM Modi की परीक्षा





भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार सदन में कमजोर नजर आएगी गठबंधन की सरकार को चलाने के लिए कई समझौते के साथ सरकार चलानी पड़ती है। 240 सदस्यों की भारतीय जनता पार्टी आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी) और बिहार के मुख्यमंत्री (JDU) के संयोजक नीतीश कुमार पर टिकी है। सरकार दोनों सदनों को कितने दिन चला पाएगी और कितनी ताकत से चला पाएगी ? सरकार के लिए मुश्किलें आ सकती है। पीएम मोदी सरकार की स्थिरता को कितने दिन कायम रख सकते है, यह देश और दुनिया की नजर में रहेगा।

PM Modi के लिए सबसे पहले सदन में बहुमत साबित करना सबसे बड़ी परीक्षा है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के सदस्यों को मिलाकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, किंतु भविष्य में गठबंधन की सरकार कब तक चलेगी। ये PM Modi के लिए एक बड़ी चुनौती है।




जैसा कि सब जानते हैं कि इस बार 18 वी लोकसभा 2024 के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं प्राप्त हुआ है। इस बार का चुनाव मुख्य रूप से NDA और INDIA के बीच हुआ।




NDA भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल का गठबंधन है और INDIA कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का गठबंधन है। PM Modi की Party को 240 सीटें मिली है, जोकि बहुमत के आंकड़े से 32 सीट दूर है, यही वजह है कि पीएम मोदी को सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा। गठबंधन की सरकार एक तरह से सरकार अस्थिर रह सकती है।




आज लोकसभा का पहला सेशन शुरू हुआ है, और जैसा की आशंका थी कि सदन की शुरुआत भारी हंगामों के साथ होगी, वैसा ही हुआ। विपक्ष के सारे नेता संविधान की छोटी प्रति अपने हाथ में लेकर सदन में हंगामा मचा रहे थे। पीएम मोदी भी जब सांसद की शपथ ले रहे थे, तब भी सदन में शोर होता रहा। PM Modi सहित 280 सांसद सांसद आज शपथ लेंगे। बाकी के सांसद कल मंगलवार को शपथ लेंगे।




आज लोकसभा का भारी हंगामा के साथ सजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शपथ ले रहे थे तो सभी विपक्षी दल संविधान की छोटी पुस्तिका लेकर सदन में यह नारा लगा रहे थे। "संविधान की रक्षा कौन करेगा.. हम करेंगे.. हम करेंगे"।




वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि सदन को एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए ना की हंगामा करने वाला ना कि नाटक नौटंकी करने वाला ।




Read Also



Narendra Modi IN Varanasi

https://www.khabrelive.com/2024/06/narendra-modi-in-varanasi-kisan-samman.html?m=1




Bhartiy Janta Party BJP




https://www.khabrelive.com/2024/05/bhartiy-janta-party.html?m=1




इस बार सरकार का चेहरा वही की वही है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री , गृह मंत्री, वित्त मंत्री बड़े-बड़े पद पर वही मंत्री बनाए गए हैं। जो पहले थे। कोई बदलाव नहीं अलबत्ता सदन जरूर कुछ नया है। सदन का इस बार रूप बदला है इस बार 2024 का सेशन नए सदन में शुरू होने जा रहा है ।



10 साल बाद सदन को मिलेगा विपक्ष का नेता 




10 साल बाद सदन को विपक्ष का नेता भी मिलेगा 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 और 2019 में 52 सीटे ही मिल पाई थी। विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए किसी दल की कम से कम 55 सीटे होना आवश्यक है। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी सबसे बड़े विपक्ष के नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं।


सोमवार से शुरू होने वाले 18वीं लोकसभा सत्र के पहले ही कई मुद्दे पर बहस और सदन ना चलने की गुंजाइश है। हाल ही में दो परीक्षाओं के पेपर लीक पर सरकार बैक फुट पर नजर आ रही है। छात्र अभिवावक आंदोलित है। दिल्ली में हीट वेव के कारण पानी की किल्लत उठा रही दिल्ली की जनता सड़कों पर है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी चार दिन से सत्याग्रह पर बैठी हैं। उनका कहना है कि दिल्ली को जब तक उनके हक का पानी नहीं मिलेगा, वो अनशन पर बैठेगी। हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज में पानी रोककर दिल्ली की सरकार और लोगों को तंग किया जा रहा है।


इस बार लोकसभा सदन में ये नहीं रहेंगे पुराने चेहरे





सोनिया गांधी, मेनका गांधी, अधिरंजन चौधरी, महबूबा मुफ्ती, ब्रजभूषण शरण, स्मृति ईरानी फारुख अब्दुल्लाह लोकसभा में नजर नहीं आएंगे




नए चेहरों में सबसे खास 16 साल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान दिखाई देंगे। आम आदमी पार्टी के 3 नए सदस्य सांसद की शपथ लेंगे। कांग्रेस के बाद तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के 37 सदस्यों के साथ विपक्ष में बैठेंगे। नए चेहरों में चर्चित कंगना रनौत भी सांसद पद की शपथ लेंगी।

Read Also


India General Elections 2024


https://www.khabrelive.com/2024/06/india-general-elections-2024effect.html?m=1


Exit Poll of India General Elections 2024


https://www.khabrelive.com/2024/06/exit-poll-of-india-general-elections.html?m=1



Random Post

To Top