Nirjala Ekadashi Vrat

बेनामी

 

निर्जला एकादशी व्रत में पानी कब पीना चाहिए? 


ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस माह कुछ लोग 17 और कुछ 18 तारीख को मान कर कर रहें । उदया तिथि के अनुसार माने तो एकादशी व्रत 18 jun को किया जायेगा।  साल में 24 एकादशी तिथि आती है, जिसमें ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला ग्यारस कहते है। जब सूर्य का वृषभ या मिथुन राशि में जब प्रवेश होता है, तब निर्जला एकादशी तिथि पड़ती है।  निर्जला यानि बिना जल ग्रहण करे, यह व्रत करना होता है,  यह कठिन व्रत सब में श्रेष्ठ है, और पुण्य देने वाला है।  


महाभारत के पश्चात वेदव्यास ने जब पांडवों को एकादशी व्रत  का संकल्प दिलाया।  तब भीम ने कहा मैं तो एक समय भी भोजन कर व्रत नहीं रख सकता, आप कोई एक ऐसा व्रत बताइए, जिसे केवल एक बार करने से मनुष्य को स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो।  तब श्री वेदव्यास ने कहा कि श्री हरि विष्णु की कृपा से स्वर्गलोक के धाम पहुंचाने वाला यह निर्जला एकादशी  सबमें श्रेष्ठ व्रत है।  निर्जला एकादशी तिथि को सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन सूर्योदय तक जल ग्रहण नहीं करना चाहिए तभी निर्जला व्रत पूरा होता है द्वादशी तिथि को ब्राह्मणों को भोजन और सुवर्ण दान देकर उन्हें घड़े में जल भरकर मिष्ठान के साथ दान करें उसके बाद भोजन ग्रहण करें, तभी निर्जला व्रत पुरा होता है।  साल में 24 एकादशी आती है जिसमें ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है।, इस व्रत में  अन्न के साथ पानी भी ग्रहण नहीं किया जाता है ।  (हम सभी जानते हैं की किसी भी एकादशी के व्रत में अन्न ग्रहण नहीं किया जाता, केवल फलाहार किया जाता है) 


अतः निर्जला व्रत में सूर्य उदय होने से दूसरे दिन सूर्योदय होने के बाद ही पानी पीना चाहिए।

तत्पश्चात स्नान दान कर भोजन ग्रहण करें 

व्रत में श्रीहरि का स्मरण करते हुए "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करे। हो सके तो रात्रि जागरण भी करे।  पुर्ण श्रृद्धा से किया जाने वाला निर्जला एकादशी का व्रत मनुष्यों को मोक्ष प्रदान करता है। 


अतः मनुष्य को अपने जीवन काल में यह व्रत एक बार अवश्य करना चाहिए।



यह भी पढ़े👇


वट सावित्री पूर्णिमा व्रत कथा व पुजन विधि


https://www.khabrelive.com/2024/06/vat-savitri-purnima-21-june-2024.html?m=1


गंगा दशहरा का महत्व


https://www.khabrelive.com/2024/06/ganga-dashmi.html?m=1

Random Post

To Top