Narendra Modi IN Varanasi Kisan Samman Sammelan

बेनामी

 


लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में यह पहला दौरा है... यहां उन्होंने कहा  "मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.. और मैं यही का हो गया हूं"  तीसरी बार यहां से सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी पहुंचे। उन्होंने कहा "काशी की जनता ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर आशीर्वाद दिया है"

मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां की क्षेत्रीय भाषा में संबोधन कर शुरुआत की:  

"चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार आज बनारस आयल हई काशी के जनता के हमार प्रणाम"  

"काशी के लोगों की वजह से मैं धन्य हो गया। सूर्य देवता भी थोडल ठंडक बरसाने लग गया" मां गंगा देवी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यही का हो गया हूं।


पीएम के बनारस संबोधन की मुख्य बातें:

पीएम ने किसान की 20000 करोड़ रुपए से अधिक वाली 17वीं किस्त जारी की

स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया


"दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार लौट आए"

“भारत को विश्व बनाने में संपूर्ण कृषि व्यवस्था की बहुत बड़ी भूमिका है।”

"पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बनकर उभरी है"

"मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि को सही लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए तकनीक का सही इस्तेमाल किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक 240 सीटे प्राप्त की है, BJP के बारे में और अधिक पढ़ने के लिए क्लिक करे 👇

https://www.khabrelive.com/2024/05/bhartiy-janta-party.html?m=1

Random Post

To Top