Is Saniya Mirja Sunni or Shiya

बेनामी

 

    
विंबलडन चैंपियन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भारत की पहली स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा



सानिया मिर्जा सुन्नी है या शिया ? सानिया मिर्जा की मां का नाम क्या है ?




15 नवंबर 1986 को मुंबई में जन्मी 37 वर्षीय सानिया मिर्जा फिलहाल अपने आध्यात्मिक यात्रा हज पर है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद वो वापस भारत आ गई ।  सानिया की मां का नाम नसीमा है। वे एक प्रिंटिंग व्यवसाय में काम करती थी ।  सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा एक खेल पत्रकार थे, कुछ समय के बाद उन्हें मुंबई से हैदराबाद जाना पड़ा।   सानिया का बचपन एक शिया खानदान में गुजरा।  जबकि उनकी छोटी बहन अनम एक धार्मिक सुन्नी मुस्लिम परिवार में पली बड़ी।  



फिलहाल मोहमद शमी के साथ उनकी एक एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जो शादी के जोड़े में है, मोहम्मद शमी के साथ शादी की अफवाह फैलाई जा रही है ।

इस अफवाह का खंडन करते हुए उनके पिता इमरान मिर्जा ने कहा है कि यह सारी खबरें बकवास है, किसी ने सानिया मिर्जा के साथ शोएब मलिक के चेहरे पर मोहम्मद शमी की फोटो चिपका दी है।  मोहम्मद शमी का खुद का परिवार भी बिखर गया है और उनकी पत्नी हसीन से तलाक का मामला चल रहा है। दोनों ही अपने पार्टनर से अलग हो चुके है। सानिया मिर्जा के पिता ने कहा सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही है, हमारी कभी मोहम्मद शमी से मुलाकात नहीं हुई।



कुछ साल पहले सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ शादी करके सबको चौंका दिया था, शोएब की ये दूसरी शादी थी। लेकिन थोड़े दिनों के बाद शोएब मलिक ने तीसरी शादी करके सानिया मिर्जा को धोखा दिया जिसकी वजह से सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान और काफी तनाव में रहे और फिर दोनों का तलाक हो गया ।  इस तनाव से उभरने में उन्हें काफ़ी वक्त लगा ।सानिया मिर्जा अपने आध्यात्मिक सफर के लिए हज की यात्रा पर है।

Random Post

To Top