Chirag Paswan ne kaha

बेनामी


Chirag Paswan 
Elected Members of Loksabha

नरेंद्र मोदी सरकार(2024) के 3rd टर्म के शपथ ग्रहण समारोह में चर्चित सबसे कम उम्र के खूबसूरत नेता चिराग पासवान अपने बयानों से चर्चा में चल रहे हैं।  चिराग पासवान मोदी सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। ब्लैक सूट और माथे पर लंबा टीका लगाए चिराग पासवान जब शपथ लेने मंच पर पहुंचे तो सब की नजरे उन पर टिक गई।

आइए, उनकी कुछ रोचक बातें, जानकारी, और हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बारे में दिए गए बयानों से आपको अवगत कराते है, जिसने सबको चौंका दिया है। 

चिराग पासवान जनशक्ति पार्टी के मुखिया और रामविलास पासवान और एयर होस्टेस रीना शर्मा के पुत्र हैं। 41 वर्षीय चिराग का जन्म अक्टूबर 1982 को दिल्ली में हुआ था। उनके चाचा रामचंद्र पासवान और चचेरे भाई प्रिंस राज है। चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान बिहार के प्रमुख राजनेता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक थे। 9 बार हाजीपुर सीट से लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रहे। मोदी के कार्यकाल में ( Cabinet Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन रहे थे।  


दिखने में बेहद हैंडसम चिराग पासवान बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। आश्चर्य और चौंकाने वाली बात यह है कि जिस अभिनेत्री के साथ उन्होंने 2011 में फिल्मी करियर की शुरुआत की उस फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत भी एक सांसद चुनी गई है, और सामने बैठी कंगना उस वक्त काफी खुश लग रही थी जब चिराग पासवान शपथ ले रहे थे। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही और चिराग पासवान ने राजनीति में एंट्री कर ली।  2014 में जमुई (बिहार) सीट से और 2019 में दोबारा जमुई सीट से जीत हासिल की थी, और अब पुनः 2024 में हाजीपुर से सांसद चुने गए चिराग पासवान चिराग सांसद बने है।  चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सदस्यों को खड़ा किया गया था, और वे सभी पांचों सीट जीत गए, यही वजह है कि एक सुनहरे राजनीतिक भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री का पद मिला।  


चिराग ने कहा... 


प्रधानमंत्री मोदी व नीतीश कुमार के लिए चिराग पासवान ने अब तक के सबसे बड़े बयान दिए हैं जो चर्चा में है उन्होंने स्पष्ट कहा :

"2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व से उन्हें ऐतराज नहीं है. यह पहला मौका है जब चिराग ने खुलकर नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार किया है. इससे पहले, वह हमेशा नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारने में कतराते रहे हैं.


चिराग ने कहा...


"इसमें असहज होने का कोई प्रश्न नहीं होता. यह स्वाभाविक बात है. आज हमारे गठबंधन की सरकार चल रही है. उसका नेतृत्व बहुत खूबसूरती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. आज जब वह अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि जब विधानसभा की बात होगी तो उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे।"


उन्होंने आगे कहा.. "चिराग पासवान में इतनी हिम्मत और सामर्थ्य है कि अगर मुझे दिक्कत होती तो डंके की चोट पर मैं बोलता लेकिन गठबंधन में हैं अगर कोई विरोधाभास होता तो अलग हो जाना चाहिए. अगर गठबंधन में है तो ईमानदार सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए, इसलिए हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री की पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाई।"


चिराग ने कहा..


"आज भी संसद भवन में मुख्यमंत्री नीतीश से बहुत ही खूबसूरत बातचीत हुई है. आगे विधानसभा चुनाव की ही बात हम लोग पार्लियामेंट में कर रहे थे. हम लोगों को विधानसभा चुनाव में कैसे सबको साथ लेकर उतरना है, क्या किसकी भूमिका रहेगी, कैसे रणनीति बनेगी, इसी बारे में चर्चा कर रहे थे. आज भी वह हमारे गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. चुनाव बाद उन्हीं का नेतृत्व रहेगा।"


केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि..


"इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा। बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्य करता रहूंगा।"


हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।


उन्होंने ट्विटर पर लिखा..



NDA सरकार का पहला दिन किसानों के सम्मान के लिए ....


प्रधानमंत्री जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं क़िस्त जारी कर ₹20,000 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में भेजे। लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।केंद्र सरकार का ये फैसला दर्शाता है कि NDA सरकार के लिए अन्नदाताओं का सम्मान सर्वोपरि है।


पीएम के लिए उन्होंने आगे कहा..


हम लोगों के लिए उत्साह की बात है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. हम लोग इतिहास के साक्षी बनेंगे. पीएम ने कहा है कि दस साल तो ट्रेलर था, अब देखिए आगे क्या होता है

Random Post

To Top