बिग बॉस OTT 3 - 2024
आखिर में रियलिटी शो Big Boss OTT 3 के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। 21 जून को यह रियलिटी शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया । इसके ग्रैंड प्रीमियर पर 16 कंटेस्टेंट्स ने एक के बाद एक ने घर में धमाकेदार एंट्री की। शानदार प्रीमियर का आयोजन को सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने होस्ट किया। दर्शकों को भी अनिल कपूर की झक्कास होस्टिंग पसंद आई। अनिल कपूर अपने बेहतरीन अंदाज में एक्साइटेड और इमोशनल नज़र आए। एंट्री के दौरान contentstans ने अपने बारे में खुलकर बताया ।
इस बार बिग बॉस के घर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा इसका फार्मेट, कॉन्सेप्ट काफी शानदार है । थीम भी काफी अलग है इस बार डेविल और एंजेल का कांसेप्ट है। इसमें एक घरवाला बाहरवाला भी होगा जो सेवा करेगा।
कंटेंस्टेंस अपने मोबाइल भी रख सकेंगे।
Big Boss OTT 3 में टीवी से लेकर बॉलीवुड पत्रकार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने एंट्री ली है ।सभी कंटेस्टेंट्स एकदम यंग और एनर्जी से भरे हुए नजर आ रहे थे ।
बिग बॉस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है शो को लेकर काफी लोग उत्साहित हैं। सलमान खान की जगह अनिल कपूर बने होस्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा पर बिग बॉस की चर्चा में है। फैंस उनके अंदाज को पसंद भी कर रहे है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि लोगों को यह शो कितना पसंद आता है।
Big Boss OTT 3 के 16 कंटेस्टेंट्स में सबसे पहले एंट्री लेने वाली दिल्ली की वडा पाव गर्ल है।Chandrika Gera Dixit
वैसे तो वड़ा पाव का नाम सुनते ही मुंबई याद आता है लेकिन दिल्ली में इस डिश को फेमस करने वाली आज वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर है । जिसका नाम है चंद्रिका गेरा दीक्षित।
चंद्रिका ने बिग बॉस के घर में फर्स्ट कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। दिल्ली की इस वडा पाव गर्ल ने जब अपनी एक दिन की कमाई का खुलासा किया जिसे सुनकर बिग बॉस के घर वालों के होश उड़ गए । चंद्रिका दीक्षित ने कहा की कि अब यह वड़ा पाव दिल्ली में भी इतना फेमस हो गया है जितना मुंबई में है और इसको खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते है और लाइन लगा लेते हैं। बिग बॉस रियलिटी शो में एंट्री ने चंद्रिका दीक्षित की पर्सनालिटी में चार चांद लगा दिए है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक और पोलोमी दास के साथ शामिल हैं।
शुक्रवार 21 जून रात 9:00 बजे से जहां एक-एक करके शो में सभी 16 कंटेंस्टेंट्स के प्रवेश हुआ उसमें ही टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली पोलोमी दास ने हाय गर्मी की धांसू performance देते हुए एंट्री की और अपने फैंस को काफ़ी इंप्रेस किया।
Poumoli Das
शुक्रवार 21 जून रात 9:00 बजे से जहां एक-एक करके शो में सभी 16 कंटेंस्टेंट्स के प्रवेश हुआ उसमें ही टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली पोलोमी दास ने "हाय गर्मी"की धांसू performance देते हुए एंट्री की और अपने फैंस को काफ़ी इंप्रेस किया।
आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा बन चुकी है हालांकि इस ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए फॉलो में को काफी rejections और संघर्ष का सामना करना पड़ा जिसका कारण था उनका सांवला रंग ।
"नागिन फेम" और Star plus की धारावाहिक "सुहानी सी एक लड़की" में बेबी के रोल में, star Bharat के "कार्तिक पूर्णिमा" में पुर्णिमा की भूमिका में है।
शो के पहले दिन है पौमोली दास और विशाल पांडे का जबरदस्त झगड़ा हो गया। यह झगड़ा घर की सफाई के ऊपर हुआ। जब पौमोली दास ने सफाई के बारे में विकास को लेक्चर देना शुरू किया। तो बहस के बाद विकास को गुस्सा आ गया और उसने पौमोली को एक थप्पड़ मार दिया। पहले दिन ही बिग बॉस के घर में इस तरह का माहौल से सभी हक्के बक्के है। रियलिटी शो के आने वाले दिनों में क्या क्या होगा ? यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन दर्शकों का एंटरटेनमेंट झक्कास होता रहेगा।
Big Boss House में पौमोली दास ने सना मकबूल से बात करते समय हुए बताया कि 2022 में उन्होंने इटली में सगाई की थी जब वह सगाई के बाद इंडिया लौटी, तो उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था इसके बाद 3 महीने तक उनकी लाइफ में क्या हुआ मुझे कुछ याद नहीं ।
सांवली रंगत के चलते उन्हें रातों रात रिप्लेस कर दिया जाता था यह कहकर कि वो करैक्टर के लिए फिट नहीं है। ऐक्ट्रेस देखते हैं TV Star actress OTT 3 में कितना धमाल मचाती है।
Neeraj Gayot
खुश मिजाज और Attractive personality के यंग Boxer नीरज गयोत की बिग बॉस में एंट्री हुई और आते ही उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया
बिग बॉस में एंट्री करने वाले नीरज गायोत बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुके है। नीरज का जन्म हरियाणा के करनाल में बेगमपुर हुआ। उन्होंने 9 वी तक की मॉडल स्कूल में पढ़ाई की और फिर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में बॉक्सिंग शुरू कर दी। और बॉक्सिंग के साथ 10 वी भी यही से की। 2008 में इन्होंने "भारत के सबसे होनहार मुक्केबाज" का पुरस्कार जीता। नीरज गयोत ने 2016 में समर ओलंपिक से ओलंपिक क्वालीफायर कर वेनेजुएला में कांस्य पदक जीता नीरज WBC वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 20वी रैंक बनाकर पहले भारतीय मुक्केबाज बने । 2017 में सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में प्लेटिनम मेडल जीता। 2014 में यूथ नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता ।
बॉक्सिंग में अपना नाम रोशन करने के साथ नीरज गयोत ने दीपक तंवर के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म "मुक्केबाज" से बॉलीवुड में शुरुआत की। फरहान अख्तर के साथ "तूफान" और तेलुगु फिल्म "RRR" और "घनी" में काम किया था।
Arman Malik + Payal + Kritika
फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉसOTT 3 में
असल जिंदगी के सबसे दिलचस्प किरदार अरमान मालिक ने अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस OTT 3 के घर में प्रवेश किया।
तीनों का कहना है कि वो दुनिया को बताना चाहते है कि वो जो लोग भी हमारी लाइफ को लेकर सवाल करते है उन्हे हम बताना चाहते है हम कितने कंफर्ट और खुश है।
यू ट्यूबर अरमान मलिक एक ब्लॉगर है और सोशल मीडिया से करोड़ो की कमाई करते है। ब्लॉग पर उनके 7.68M subscribers aur Instagram पर 3.7 यूजर्स फॉलो करते है..
देवोलीना भट्टाचार्य ने बिग बॉस से कहा.. क्या इतने बुरे दिन आ गए जो ऐसे लोगों को बुला लिया.. आप क्या समाज को ये बताना चाहते है कि कोई भी 2, 4 बीवी रख सकता है, देवोलीना ने अपना सारा गुस्सा अपने पोस्ट में लिखा है।
अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को लेकर खूब अच्छी बुरी चर्चा हो रही है..
Sana Maqbul
सना मकबूल एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल है सना का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था और उनका पालन पोषण भी मुंबई में हुआ है उनकी मदर मलयाली थी उन्होंने नेशनल का कॉलेज से एजुकेशनल ट्रेनिंग ली थी 2011 से उन्होंने मॉडलिंग प्रोफेशनली मॉडलिंग शुरू करें
इमेजिन टीवी के टेलीविजन कार्यक्रम के कितनी मोहब्बत है कि दूसरे सीजन में सामने अभिनय किया टेलीविजन धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं मैं लावण्या कश्यप का किरदार निभाया।
साई केतन राव ने दैनिक भोजन को लेकर हुई तीखी बहस के दौरान सना मकबूल की खिंचाई की; कहा 'अपनी एक्टिंग को घर से बाहर ले जाओ'
Sai Ketan Rao
टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है साइन केतन राव लाखो की संख्या में उनके फैंस हैं। एक्टिंग के शॉप में उन्होंने IT इंजीनियर की नौकरी छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में इतनी कम उम्र में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
29 साल की उम्र में साइ केतन राव सिर्फ एक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर और बॉक्सर भी है, उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है, उनका खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसका नाम Aurum मोशन पिक्चर्स है। साइ केतन राव ने पुणे से बीटेक और एमबीए किया है।
बचपन से ही साई केतन को एक्टिंग में दिलचस्पी थी। उन्होंने रामानायडु फिल्म स्कूल ज्वॉइन किया। थिएटर आर्ट्स का कोर्स पूरा करने के बाद एक्टिंग करियर शुरू किया। शॉर्ट मूवीज और फीचर फिल्मों में काम किया।
तेलुगु में शॉर्ट मूवी "Devil In Disguise" और तेलुगू मूवी "Nene Raju Nene Mantri" में काम किया।
Sana Sultan
बिग बॉस OTT सीजन 3: 21 जून की रात 9 बजे इसका प्रीमियर हुआ था । 16 कांस्टेंटेंट्स में से एक घर वाला और बाहर वाला एजेंट जो घर के मैंबर का ख्याल रखेगा... उसका नाम है सना सुल्तान खान।
सना सुल्तान जितनी खूबसूरत है उससे भी ज्यादा खूबसूरत वे उर्दू लब्ज़ बोलती है। Big Boss के घर में सबको अपनी उर्दू जबान से अपना कायल बना दिया। अनिल कपूर भी उनके लहजे के दीवाने हो गए है।
कौन है सना सुल्तान ?
एक मॉडल, एक्ट्रेस, और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उन्होंने कई वीडियो टिकटोक पर बनाएं थे, सना सुल्तान खान को क्वीन खान के नाम से भी जाना जाता है।
Munisha Khatwani
Munisha Khatwani टैरो कार्ड रीडर और एक अभिनेत्री हैं।
मुनिशा खटवानी "जस्ट मोहब्बत" और "वैदेही" जैसे टीवी सीरियल का हिस्सा रही है। बहुत सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम रही है। 16 कांस्टेंट में से एक टैरो कार्ड रीडर होने से बिग बॉस के घर में रहस्य से भरी जादुई बातें देखने को मिलेगी। जो इस बार BB OTT 3 के थीम को पूरा करेगी।
मुनिषा खटवानी बिग बॉस के घर में एक मिस्टीरियस माहौल बनाने में कितने कामयाब होती है। यह सब देखने के लिए फैंस उत्सुक है।
Vishal Pandey
9 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एक और सोशल इनफ्लुएंसर विशाल पांडे को Tik Tok से स्टारडम मिला। जहां वे अपने दो साथी समीक्षा सूद और भाविन भानूशाली के साथ मिलकर रील्स बनाते थे। सोशल मीडिया पर तीनों को तीन तिगाड़ा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने फैशन और लाइफ स्टाइल में जुड़े कंटेंट बनाना शुरू किए हैं। विशाल पांडे बिग बॉस में एंट्री से पहले ही चर्चा का विषय बने हुए थे और ये कयास लगाया जा रहा था कि 16 कंटेस्टेंट में उनका नाम होगा।
Ranvir Shorey
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
रणवीर शौरी ने ‘लक्ष्य’, ‘सिर्फ’, ‘गुड लक’, ‘सिंह इज किंग’, ‘फैशन’, ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘एक था टाइगर’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं.
कई नए कलाकार बिग बॉस के घर में उन्हें पहचान नहीं पाए शिवानी कुमारी से उन्होंने कहा "यदि मेरे पास काम होता तो मैं यहां क्यों आता" अभी मेरे पास काम नहीं है। तुम लोग नए जान नए जमाने के और नई तकनीक को जानते हो, हम थोड़े पुराने हैं।
Deepak Chaurasia
पत्रकार दीपक चौरसिया को सभी जानते हैं कई बड़े न्यूज़ चैनल्स स्टार न्यूज़, एबीपी न्यूज़, न्यूज़ नेशन, ज़ी न्यूज़, इंडिया न्यूज जैसे national channels में वह एंकरिंग करते दिखाई दे जाते हैं।
दीपक चौरसिया का जन्म मध्य प्रदेश इंदौर में हुआ।
उन्होंने दिल्ली की इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ मास कम्युनिकेशन पत्रकारिता में डिप्लोमा किया । अपने पेशे में दीपक चौरसिया कई बार विवादों में घिरे। अपनी गलतियों के कारण उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। विवादों में घिरने वाले दीपक चौरसिया रियलिटी कंट्रोवर्सी शो में क्या किरदार निभाएंगे यह वक्त बताएगा ?
Lavkesh Katariya
लव कटारिया को लोग Big Boss OTT3 का विनर मान रहे है।
लव कटारिया एक यूट्यूब पर मॉडल एक्टर और ए बिजनेसमैन है उनका अपना चैनल है जिस पर वे फन वीडियो और ब्लॉग बनाने के लिए फेमस है। एलविश यादव के साथ उनकी गहरी दोस्ती है । बिग बॉस के घर एंट्री लेने से पहले एल्विश यादव की सलाह लेकर आए है। जो बिग बॉस के विनर रह चुके हैं। बिग बॉस के घर में होने वाले विवादों के बारे में बात करते हुए लव कटारिया ने कहा "विवाद आएंगे कैसे मुझे मालूम है मैं कैसा हूं आप इतनी भी कंट्रोवर्सी डाल देंगे कुछ नहीं कर पाएंगे"
बिग बॉस के घर में होने वाले विवादों के बारे में बात करते हुए लवकेश ने कहा, "विवाद आएंगे कैसे। मुझे पता है ना मैं कैसा हूं तो कितनी कॉन्ट्रोवर्सी डाल देंगे, कुछ कर ही नहीं पाएंगे, डाल लो कॉन्ट्रोवर्सी।"
दिल्ली के कनॉट प्लेस पर उनके फिल्माए गए कुछ वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपना चैनल शुरू किया। उनके चैनल का नाम है "द बकचोद स्टुडियो"
Love Kataria एक यूट्यूबर, मॉडल, एक्टर और बिजनेसमैन हैं, जो अपने चैनल पर फन वीडियो और व्लॉग बनाने के लिए फेमस हैं। वह एल्विश यादव के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। अपने कॉलेज के दूसरे साल के दौरान, दिल्ली में फिल्माए गए कुछ वीडियोज वायरल होने के बाद उन्होंने अपना चैनल शुरू किया। चैनल का नाम उन्होंने 'द बकचोद स्टूडियो' रखा।
Shivani Kumari
सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले एक्टर, यूट्यूबर इनफ्लुएंसर, मॉडल में एक village छोरी भी अपने तीखे तेवर लेकर बिग बॉस के घर में एंट्री ले रही है। जिसका नाम है शिवानी कुमारी। उत्तर प्रदेश के अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी भी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, अपने डांस और कॉमेडी के वीडियो से लोगों का काफी मनोरंजन करती है।
यूट्यूब चैनल शिवानी कुमारी ऑफिशियल्स पर अब तक 445 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। शिवानी कुमारी के लाखो Viewers, Subscribers है, जो सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई दे रहे है।
Naezy Rapper
नावेद शेख जिसे उनके मंच का नाम Naezy से जाना जाता है। एक भारतीय Rapper है।
Big Boss OTT 3 ने शानदार शुरुआत की और जैसा कि वादा किया गया था, यह सीजन कुछ हटकर होगा।
स्टार रैपर नैज़ी: अब बिग बॉस के घर में हैं। अंडरग्राउंड रैपर के बारे में और जानें,
नेजी द स्टार रैपर बिग बॉस कंटेस्टेंट जो मुंबई के कुर्ला में रहते थे । उनकी मां और मौसी ने उनको पाला उनके पिता दुबई में काम करते थे। निजी जब 13 साल के थे तो एक स्कूल यूनिफॉर्म में सिगरेट पीते हुए पुलिस ने पकड़ लिया, पुलिस से बचकर Naezy रेल में कूद कर भाग निकला। तभी से ही Naezy ने फैसला किया कि उसे अपराधी नहीं बनना। वो अपनी किस्मत बदलना चाहता है उसने अपनी सारी ऊर्जा संगीत में लगा दी।
2014 में DIY म्यूजिक वीडियो "आफत" से शुरुआत की ।
गरीबी में पले बड़े नेजी ने अपने-अपना सारा दर्द संगीत में रैप के जरिए व्यक्त कर दिया।
2015 में Divine के साथ मिलकर मेरी गली हिट गाना रिलीज किया। जो दोनों के लिए एक बड़ी सफलता बन गया इस हिट जोड़ी ने भारत में रैप म्यूजिक संस्कृति को नया रूप दिया।
फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने उन पर एक फिल्म बनाने का निश्चय किया। 2019 की ब्लॉकबस्टर गली ब्वॉय नेज़ी की जिंदगी पर आधारित है जिसमें रणबीर कपूर ने नेज़ी के किरदार का रोल निभाया।