Manohar Joshi: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व लोकसभा के स्पीकर रहे मनोहर जोशी का निधन,
मनोहर जोशी (86) गंभीर रूप से बीमार थे। शिवसेना के दिग्गज नेता को पिछले साल मई में ब्रेन हैमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का शुक्रवार को निधन हो गया। मुंबई के पी डी हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 86 वर्ष के थे। ब्रेन हेमरेज के कारण वे गंभीर रूप से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज दादर स्तिथ शमशान गृह में किया जाएगा।
मनोहर जोशी का राजनीतिक सफर
मनोहर जोशी बाला साहेब ठाकरे के करीबी रहे थे।
मनोहर जोशी 1995 _1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे।अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में मनोहर जोशी 2002 _ 2004 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे ।
मनोहर जोशी ने सांसद, राज्यसभा सांसद और मुंबई के मेयर के रूप में भी अपना कार्यकाल पुरा किया ।
Manohar Joshi: 1970 में शिवसेना की ओर से विधानपरिषद से उन्होंने राजनीति कैरियर की शुरुआत की, वे आरएसएस से भी जुड़े थे।
शिवसेना के मुख्यमंत्री, सियासत का शालीन चेहरा' थे मनोहर जोशी महाराष्ट्र के राजनीतिक-सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में उनका योगदान कभी नहीं भूला जायेगा ।
देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं ने पूर्व सीएम मनोहर जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुंबई के खिलाड़ी काली पट्टी पहन कर मैच खेलेंगे ।
मुंबई क्रिकेट एसोसिशन सचिव ने अजिंक्य नाइक ने कहा कि खिलाड़ी पहले 2 मिनिट का मौन रखकर मनोहर जोशी को श्रद्धांजलि देंगे ।
मनोहर जोशी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे।