Akash Deep Right Arm Fast bowler

बेनामी

 


Akash Deep द क्रिकेटर



परिचय:



15 दिसंबर 1996 रोहतास में जन्मे, 27 साल के आकाश दीप सासाराम (बिहार) के है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।

बेहतरीन Right Arm Fast bowler एवम Right handed batsman है।

बचपन से ही आकाश दीप को क्रिकेट खेलने का शौक था, पिता उन्हें इंजीनियरिंग पढ़ाना चाहते थे । लेकिन आकाश दीप को क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम को आकाश की ऊंचाइयों तक ले जाना था।

नौकरी करने के बहाने आकाश 2010 में दुर्गापुर गए, जहां उन्हें अपने चाचा का समर्थन मिला लेकिन दो माह बाद ही दिल का दौरा पढ़ने से पिता की मौत और फिर भाई की मौत 6 माह में घर में दो दो मौत से उन्हें बहुत आघात पंहुचा । पैसों की कमी और मां की देखभाल से 3 साल क्रिकेट से दूर रहे । कुछ संभालने के पश्चात वे फिर दुर्गा पुर गए और अंतः कोलकाता चले गए। अपने चचेरे भाई के सहयोग से उन्होंने फिर क्रिकेट खेलना शुरू किया ।


आकाश दीप का रांची में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ, महज 10 गेंदों के अंदर उन्होंने अपने डेब्यू को ड्रीम डेब्यू साबित कर दिया है और अपने नाम को आकाश की बुलंदियों पर।

Akash deep, India Vs England 4th Test: तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रांची में इंग्लैंड के विरुद्ध आज 23 फरवरी, 2024 को डेब्यू किया, कमाल का डेब्यू रहा.... पहले ही सेशन में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. सिर्फ 10 गेंदों के अंदर ही आकाश ने इंग्लैंड टीम को मजा चखा दिया और 3 विकेट झटक लिए ।

Random Post

To Top