कौन है ध्रुव राठी?

बेनामी

 






हरियाणा के रोहतक में जन्मा 29 साल का युवा ध्रुव राठी दो दिनों से X पर ट्रेंड हो रहा है, सारी मीडिया में चर्चे है ।

दिल्ली के RK Puram में पढ़ाई की। जर्मनी से इंजीनियरिंग पूरी की और मास्टर डिग्री भी प्राप्त की ।

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हुआ था । 

ध्रुव राठी एक यूट्यूबर, ब्लॉगर है ।


वर्तमान में जर्मनी में रहते है । ध्रुव की पत्नी का नाम जूली जिनसे उनकी शादी 2022 में हुई।


ध्रुव राठी ने क्यों बनाया यू ट्यूब चैनल 


ध्रुव राठी से रवीश कुमार ने ndtv पर 5 साल पहले जब ये सवाल पूछा की क्यों उन्होंने सोशल मीडिया पर बोलने की जरूरत समझी, तो ध्रुव का कहना था 👉 frustration जब उन्होंने देखा कि मैन स्ट्रीम मीडिया  झूठी खबरों का जाल फैला रहा है,सरकार के एजेंडे को सेट कर रहा है, एक विशेष समुदाय के द्वारा व्हाट्स एप और फेस बुक पर लगातार झूठी खबरें इस हद तक लोगों के सामने परोसी जा रही है, तब इस निराशा ने ध्रुव को fact के साथ लोगों को सच्चाई बताना जरूरी समझा । 


वो पूरे fact, research,  और डिटेल के साथ ही किसी विषय पर कंटेंट लिखते है ।  सामाजिक और राजनीतिक विषय पर ज्यादा कवर करते है।

20 M Subscriber वाले ध्रुव का the dictator वीडियो आजकल चर्चा में है जिसमें उन्होंने देश को वन पार्टी वन नेशन की तरफ बढ़ने की और विस्तार से बताया है

करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके है। उन पर विपक्ष के साथ मिले होने का खासकर आम आदमी पार्टी से मिले होने का आरोप लगाया जा रहा है । 

Random Post

To Top